मां महागौरी नवरात्रि 2023 के आठवें दिन का महत्व

– नवरात्रि के आठवें दिन मां गौरी का विशेष श्रृंगार करके पूजा अर्चना करनी चाहिए।

– मां गौरी को इस दिन खीर व हलवा-पुरी का भोग लगाया जाता है।

– मां गौरी के इस दिन को महा अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है।

– अष्टमी को छोटी कन्याओं को मां गौरी का रूप मानकर भोजन करना अत्यंत शुभ माना जाता है।

– मां गौरी को दुख हर्ता व सुख कर्ता कहा जाता है।

– मां गौरी की पूजा अर्चना कर अष्टमी के दिन हवन करने से मां गौरी भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है।

– माता महागौरी की सवारी वृषभ अर्थात बैल  है।

– नवरात्र में अष्टमी के दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व बताया गया है।