नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि के बारे में जानकारी - 

– माता कालरात्रि को महाकाली, भद्रकाली, भैरवी, मृत्यु रुद्राणी, चामुंडा, चंडी आदि रुपो में से एक माना जाता है।

– मां कालरात्रि को अच्छा तथा अच्छा से निर्मित वस्तुओं का भोग लगाया जाता है।

– इस रूप में माता का अस्त्र तलवार है।

– मां कालरात्रि का वाहन गधा है।

– मां कालरात्रि को दुख व दुष्ट नाशिनी माता के रूप में जाना जाता है।

– माता कालरात्रि का बीज मंत्र  "क्लीं ऐं श्री कालिकायै नम: है।

– मां कालरात्रि को इस दिन गंगाजल या शुद्ध जल से स्नान करवाना चाहिए।

– मां कालरात्रि को इनके अन्य नाम "शुभंकारी" से भी जाना जाता है।