Table of Contents

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

महाशिवरात्रि 2024

दोस्तों, साल 2024 यानी कि इस साल महाशिवरात्रि 8 मार्च दिन शुक्रवार को है शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि 2024 के दिन शिवलिंग पर पांच सफेद रंग की चीजे अर्पित कर देने से जन्म-जन्मांतर की गरीबी दूर हो जाती है, कहा जाता है की यदि कोई जातक आज के इस खास दिन पर इन चीजों को महादेव को अर्पित कर देता है तो उसकी हर मनोकामना तुरंत पूरी हो जाती है आइये जान लेते है ये 5 सफ़ेद चीजे कौन सी है.

महाशिवरात्रि 2024: 5 सफेद चीजें जो शिवलिंग पर अर्पित करने से दूर होंगी सभी बाधाएं!

देसी गाय का दही

शास्त्रों में ये बताया गया है की शुद्ध देसी गाय के दही से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने पर संतान सुख की प्राप्ति होती है। महाशिवरात्रि के दिन दही से महादेव का रुद्राभिषेक करने पर नया भवन, वाहन प्राप्ति के योग भी बनते हैं और जीवन में साम्रीधि बढ़ती है. कहा जाता है की दही यदि देसी गाय का हो तो सर्वोत्तम होता है

दूध से करें अभिषेक

दूध से करें अभिषेक

ऐसी मान्यता है कि यदि आप महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करते हैं तो ये आपके जीवन के सभी दुःख दूर करता है इस दिन महादेव का दूध से अभिषेक करना सबसे उत्तम होता है जिस तरह से महादेव को ठंडा दूध अर्पित करने पर उन्हें शीतलता मिलती है वैसे ही शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से हमारे जीवन में भी सुख शांति बढ़ती है और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है

चीनी का अभिषेक

शिवलिंग पर चीनी चढ़ाना भी बहुत ही उत्तम व शुभ माना जाता है। शास्त्रों में ऐसी मान्यता है की महाशिवरात्रि के दिन यदि शिवलिंग पर चीनी अर्पित की जाय तो ऐसा करने से शिवजी प्रसन्न होते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग पर चीनी अर्पित करने से घर में कभी यश, वैभव और कीर्ति की कमी नहीं होती. दूध में चीनी मिलाकर अभिषेक करने से भी व्यक्ति विद्वान बनता है ।

ये भी पढ़े: महाशिवरात्रि 2024: साल में सिर्फ एक बार खुलता है दरवाजा

सफेद चंदन चढ़ाएं

शिव पुराण के अनुसार चंदन के लेप से महादेव को शीतलता मिलती है। पूजा के लिए कई तरह के चंदन मिलते हैं जैसे – लाल चंदन, पीला चंदन, सफेद चंदन, हरि चंदन, गोपी चंदन । ब्रह्मवैवर्त पुराण में कहा गया है कि चंदन में माँ लक्ष्मी निवास करती हैं। ध्यान रखे की शिवलिंग का चन्दन से अभिषेक करने के लिए सफ़ेद चन्दन का ही इस्तेमाल करना चाहिए. भगवन शिव को चन्दन अर्पित करने से मनोकामना पूरी होती है.

ये भी पढ़े: Mahashivratri 2024: 8 या 9 मार्च? जानिए शिव भक्तों का सबसे बड़ा त्योहार कब है

चावल करें अर्पित

शास्त्रों के अनुसार यदि आपू शिवलिंग पर कच्चा चावल चढ़ाते हैं, तो महादेव आपके मन की मांगी मनोकामना शीघ्र पूर्ण कर देते हैं चावल को अक्षत भी कहते हैं जिसका अर्थ है पूर्णतः को प्राप्त होना है. अर्थात जिसकी कभी क्षय न हुआ हो, जो अक्षय हो । महाशिवरात्रि के दिन 108 साबुत अक्षत ले और इन्हे अपनी मनोकामना का ध्यान करते हुए महादेव को अर्पित कर दे, महादेव आपकी सभी मनोकामना पूर्ण करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here