राम मंदिर के 15 अनोखे रहस्य जो आपको दंग कर देंगे!

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

जय श्री राम दोस्तों। अयोध्या इस धार्मिक स्थान को भगवान राम की जन्मभूमि के रूप में जाना जाता है। ये जगह फैजाबाद के east में घागरा नदी पर स्थित है। आज हम अयोध्या राम मंदिर के कुछ interesting facts के बारे में बताएंगे। तो दोस्तों आर्टिकल पढ़ने से पहले एक बार comment में जय श्री राम लिख दो तो चलिए शुरू करते हैं।

राम मंदिर के 15 अनोखे रहस्य जो आपको दंग कर देंगे!

राम मंदिर के 15 अनोखे रहस्य जो आपको दंग कर देंगे!

1

मंदिर के नीचे दो हजार फीट की दूरी पर टाइम capsule रखा गया है। इस टाइम capsule का मकसद ये है कि सालों बाद भी यदि कोई श्री राम जन्म के बारे में जानना चाहे तो वो इसे जान सकता है capsule में राम जन्मभूमि Ayodhya और भगवान राम के बारे में facts होंगे

Time-capsule-in-ram-mandir-ayodhya

2

भूकंप की नजर से उत्तर प्रदेश sensitive zone four में आता है मगर अयोध्या समेत अवध का हिस्सा zone three में आता है बाकी हिस्से के compare में यहाँ खतरा थोड़ा कम है इसलिए राम मंदिर को रिक्टर scale आठ से दस तक का भूकंप सहन करने लायक बनाया है

3

राम लल्ला प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए गुजरात वडोदरा से एक सौ आठ फीट ऊँची अगरबत्ती भी आने वाली है जिसको एक सौ दस feet लंबे रथ में लाया जाएगा इसका वजन लगभग पैंतीस सौ kilo का बताया जा रहा है और इसे एक बार जलाने पर ये डेढ़ महीने तक लगातार जल सकती है इसकी लागत लगभग पाँच लाख बताई जा रही है ये अगरबत्ती गाय के गोबर से बनाई गयी है

राम मंदिर के 15 अनोखे रहस्य जो आपको दंग कर देंगे!

4.

Ram मंदिर में जो घंटा लगने वाला है वो अष्टधातु से बनाया गया है जिसका वजन लगभग इक्कीस सौ kilo है और इसको बनाने में चार सौ कर्मचारियों का योगदान है जिन्होंने लगभग एक साल का समय लिया था इसे बनाने में इस घंटे को बनाने में लगभग 25 लाख रुपए लगा है

राम मंदिर के 15 अनोखे रहस्य जो आपको दंग कर देंगे!

5.

राम मंदिर में जो समय की घड़ी लगने वाली है उसमें नौ देशों का समय एक साथ बताया जाएगा ये घड़ी Anil Kumar Shahu नाम के एक सब्जी विक्रेता के द्वारा बनाई गयी है Anil कहते है कि पिछले पच्चीस सालों से वो इस घड़ी को बनाने में लगे थे

6.

भगवान Ram की चरण पादुका Hyderabad से लायी जाएगी जो फिलहाल देशभर में अलग अलग तीर्थ स्थलों में घुमाई जा रही है और उन्नीस जनवरी को ये पादुका Ayodhya में पहुँच जाएगी

7.

Surat में Ram मंदिर theme पर हीरो का हार बनाया गया जिसमें पाँच हजार American diamond लगे होंगे।

8.

मंदिर को उन ईंटों से बनाया जाएगा जिसपे श्री Ram लिखा है इनमें से कई ईंटें तीस साल से ज्यादा समय से use नहीं हो रही है इन पुरानी ईंटों का एक और नाम भी है जिसे रामशीला कहा जाता है

9.

Karnataka के Anjani नामक पहाड़ी जहाँ पर भगवान Hanuman का जन्म स्थान बताया गया है वहाँ से पत्थर लाकर मंदिर निर्माण में जाएगा

10.

मंदिर का निर्माण प्राचीन पद्धति से किया जाएगा इसलिए मंदिर में कहीं भी steel या लोहे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा

11.

मंदिर निर्माण में लोहे की बजाय तांबा white cement और लकड़ी का use किया जाएगा

12.

at a time मंदिर परिसर में दस हजार लोग राम लल्ला के दर्शन कर सकते हैं

13.

अहमदाबाद में स्थित पंद्रहवीं पीढ़ी के architect family जिन्होंने भारत और विदेशों में 200 सौ से अधिक मंदिरों का निर्माण किया है वहीं राम मंदिर का भी निर्माण करेंगे चंद्रका पूरा ने तीस साल पहले ही राम मंदिर का sketch design कर लिया था। जिसे अब modify करके reuse किया गया है

14.

मंदिर के ground floor और आसपास के design में भगवान राम की कहानी उनके जन्म और उनके बचपन को दर्शाया जाएगा

15.

अयोध्या राम मंदिर के निर्माण के बारे में सबसे दिलचस्प facts में से एक नींव का layout है। जिसे लगभग 2500 अलग-अलग जगहों से आई पवित्र मिट्टी का उपयोग करके बनाया गया है। जैसे कि झांसी, हल्दीघाटी, चित्तौड़गढ़, शिवाजी का किला, और अलग-अलग पवित्र स्थान इसके नींव में योगदान करते हैं।

ओके guys तो ये थे हमारे राम मंदिर के related कुछ facts । दोस्तों कौन-कौन राम मंदिर के इतिहास के बारे में जानना चाहते हैं कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Ram Setu Facts: राम नाम का पत्थर राम भगवान से क्यों नहीं तेरा? | Why did the stone named Ram not float from Rama?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here