आज इस लेख में जानेंगे मन को शांति और सुकून देने वाले शिव भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics) के बारे में।

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

Table of Contents

1. दुनिया बदल ही गयी

भजन “दुनिया बदल ही गयी” एक अच्छा भजन है जो आपको एक अलग दुनिया में ले जाता है। इस भजन को गाया और संगीत गजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया है और इसके बोल भी उन्हीं के हैं। जय खत्री ने इस गाने का वीडियो निर्माण किया है, जो दर्शकों को गाने की अनूठी दुनिया में ले जाता है।

AlbumDuniya Badal Hi Gayi
SongDuniya Badal Hi Gayi
SingerGajendra Pratap Singh
Lyrics & CompositionGajendra Pratap Singh
Video ByJay Khatri
Audio ProductionXpress Records
Music produced byNikhar Juneja

Duniya Badal Hi Gayi – Video

Credit : Gajendra Pratap Singh

Duniya Badal Hi Gayi भजन लिरिक्स

दुनिया बदल ही गयी

जबसे देखी सूरत मैंने महाकाल की
दुनिया बदल ही गयी
दुनिया बदल ही गयी
ओ जबसे देखी सूरत मैंने महाकाल की
दुनिया बदल ही गयी, दुनिया बदल ही गयी
दुनिया बदल ही गयी, दुनिया बदल ही गयी

उज्जैन की धरती पे बसे महाकाल है
देते सहारा सबको वो कालों के काल है
है पायी भस्मि जबसे मैंने महाकाल की
दुनिया बदल ही गयी, दुनिया बदल ही गयी
दुनिया बदल ही गयी, दुनिया बदल ही गयी

शिवरात्रि का पर्व है, उज्जैन धाम है
हर एक भगत की ज़ुबा पे महाकाल है
हो करके भक्ति शिव शंकर और पार्वती की
दुनिया बदल ही गयी, दुनिया बदल ही गयी

सा….सा ग प सा नि
नि…ध ..प ध म प ग म रे..नि सा रे
नि सा सा ..रे सा सा ..नि सा सा ..रे सा सा

जब उज्जैन मैं जाऊँ, दर्शन तेरा मैं पाऊँ
सब कष्टों को भुलाकर, सुख संतोष कमाऊ

2. मेरा भोला बड़ा मतवाला

मेरा भोला है मतवाला” एक भजन है जो एक एल्बम का हिस्सा है, जिसका नाम “मेरा भोला है मतवाला” है। इस भजन के गायक हरिवंश प्रताप है और बोल हरिवंश दास ने लिखे हैं।

AlbumMera Bhola Hai Matwala
SongMera Bhola Hai Matwala
Singerहरिवंश प्रताप
Lyricsहरिवंश दास

Mera Bhola Hai Matwala – Video

Credit : Singer-Harivansh Pratap

मेरा भोला बड़ा मतवाला भजन लिरिक्स

मेरा भोला, बड़ा मतवाला,
मेरा भोला, बड़ा मतवाला,
सोहे गले बीच सर्पों की माला,

माथे चन्दा सुहाए जटा गंगा बहाये
माथे चन्दा सुहाए जटा गंगा बहाये

कमर बांधे हुए मृग क्षाला,
कमर बांधे हुए मृग क्षाला,
मेरा भोला, बड़ा मतवाला,

खाते भगिया धतूर करें नशा भरपूर
खाते भगिया धतूर करें नशा भरपूर
समुद्र मंथन का विष पीने वाला,
समुद्र मंथन का विष पीने वाला,
मेरा भोला, बड़ा मतवाला,

रहे परबत कैलाश गौरा मइया के साथ-2
गोद में बैठे गणपति लाला,
मेरा भोला…

3. भोले तेरा डम डम डमरू बाजे

भोले तेरा डम डम डमरू बाजे” एक भजन है जो एक एल्बम का हिस्सा है, जिसका नाम “भोले तेरा डम डम डमरू बाजे” है। इस भजन को बृजराज सिंह लक्खा ने गाया है और लिरिक्स और संगीत जितेंद्र रघुवंशी ने तैयार किए हैं। संगीत निदेशक डुर्गा नातराज हैं और यह भजन T-Series संगीत लेबल से जुड़ा हुआ है।

AlbumBhola Tera Dum Dum Damroo Baje
SongBhola Tera Dum Dum Damroo Baje
SingerBrijraj Singh Lakkha
Lyrics & CompositionJitendra Raghuvanshi
Music DirectorDurga Natraj
Music LabelT-Series

Bhola Tera Dum Dum Damroo Baje Ka Video

Credit : T-Series Bhakti Sagar

भोले तेरा डम डम डमरू बाजे भजन लिरिक्स

भोला तेरा डम डम डमरु बाजे,
भोला तेरा डम डम डमरु बाजे,
मस्तक पे चंदा साजे,
कैलाश पे नाथ विराजे,
गले कालकूट शिव जटाजूट,
सेवक राजे महाराजे,
शम्भू तेरा डम डम डमरु बाजे,
मस्तक पे चंदा साजे,
कैलाश पे नाथ विराजे।

शम्भू तू अजर अमर अविनाशी,
तेरा देवघर तेरी काशी,
हो अरघट मरघट वासी,
रमे भस्म अंग रहे भुत संग,
तुझे देख काल भी भागे,
शम्भू तेरा डम डम डमरु बाजे,
मस्तक पे चंदा साजे,
कैलाश पे नाथ विराजे।

महादेवा हर युग में महिमा मंडित,
है निर्भय निडर अखंडित,
करे अधर्मियों को दण्डित,
हे महाकाल शक्ति विशाल,
त्रिलोक में डंका बाजे,
शम्भू तेरा डम डम डमरु बाजे,
मस्तक पे चंदा साजे,
कैलाश पे नाथ विराजे।

भोला तेरा डम डम डमरु बाजे,
मस्तक पे चंदा साजे,
कैलाश पे नाथ विराजे,
गले कालकूट शिव जटाजूट,
सेवक राजे महाराजे,
शम्भू तेरा डम डम डमरु बाजे,
मस्तक पे चंदा साजे,
कैलाश पे नाथ विराजे।।

4. महाकाल तेरा सारा जग दीवाना है (Shiv Bhajan Lyrics)

महाकाल तेरा सारा जग दीवाना है” एक भजन है जो एक एल्बम का हिस्सा है, जिसका नाम “महाकाल तेरा सारा जग दीवाना है” है। इस भजन को उपासना मेहता ने गाया है और लिरिक्स बृजमोहन जी चौकसे ने लिखे हैं। यह भजन “श्री दर्शन म्यूजिक स्टूडियो (आयुष चौबे)” स्टूडियो से जुड़ा हुआ है।

AlbumMahakal Tera Sara Jag Deewana hai
SongMahakal Tera Sara Jag Deewana hai
SingerShubham Prajapat
LyricsBrijmohan ji choukse
Studioshree darshan music studio (Aayush Choubey)

Mahakal Tera Sara Jag Deewana hai – Video

Credit : Shubham Prajapat

महाकाल तेरा सारा जग दीवाना है भजन लिरिक्स

बाबा महाकाल तेरा सारा जग दीवाना है |
मैं भी दर पे आया हु छोड़कर जमाना है ||

दर्श मुझको दे देना आस ये लगी दिलमें
दर्श मैंने मांगा है माँगा ना खजाना है

बाबा तीनो लोको में तेरा लोक है भारी
महाकाल लोक तेरा सबसे सुहाना है

आके तेरी चौखट पे ”प्रेमी”हो गया पागल
महाकाल मंदिर में अब मेरा ठिकाना है

अब मेरा ठिकाना है,बाबा महांकाल तेरा,
सारा जग दीवाना है।।

5. डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा

डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा” नामक भजन एक एल्बम का हिस्सा है, जिसका नाम “डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा” है। इस भजन को उपासना मेहता ने गाया है और संगीत बिन्नी नारंग ने तैयार किया है। यह भजन “भक्ति साधना” लेबल से जुड़ा हुआ है।

AlbumDamru Wale Baba Tumko Aana Hoga
SongDamru Wale Baba Tumko Aana Hoga
SingerUpasana Mehta
MusicBinny Narang
LabelBhakti Sadhna

मरू वाले बाबा तुमको आना होगा – Video

Credit : Upasana Mehta Bhajan

मरू वाले बाबा तुमको आना होगा भजन लिरिक्स

डमरुवाले बाबा तुमको आना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा
माँ गौरा संग गणपति जी को लाना होगा
डमरू वाले बाबा….

बेलपत्र दूध बाबा आपको चढ़ाएंगे
केसरिया चंदन माथे तिलक लगायेंगे
भक्तो को दर्श दिखाना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा….

आप तो निराले बाबा रूप भी निराला
हाथ में त्रिशूल गल सर्पों की माला
नंदी पे चढ़ के आना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा….

कल्याणकारी भोले तुम नाथ हमारे
दुःख हो या सुख हम सबके सहारे
नैया को पार लगाना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा….

देवों के देव महादेव आज आये
विष को पिया है नीलकंठ भी कहाए
भक्ति से शिव को मनाना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा….

6. पकड़ लो हाथ भोलेनाथ नहीं तो डूब जाएंगे

पकड़ लो हाथ भोलेनाथ” भजन एक भगवान शिव के प्रति भक्ति और आदर्श के बारे में एक महान गाना है। यह भजन हमें याद दिलाता है कि भगवान के शरण में जाना हमारे जीवन को सही मार्ग पर ले जाता है। इस भजन में उपासना मेहता ने भगवान शिव के भक्त बनने के महत्व को बड़ी भावना और माधुरी से प्रस्तुत किया है।

AlbumPakad Lo Hath Bholenath
SongPakad Lo Hath Bholenath
SingerUpasana Mehta
MusicBinny Narang
LabelUpasana Mehta Bhajan

Pakad Lo Hath Bholenath – Video

Credit : Upasana Mehta Bhajan

पकड़ लो हाथ भोलेनाथ नहीं तो डूब जाएंगे भजन लिरिक्स

पकड़ लो हाथ भोलेनाथ नहीं तो डूब जाएंगे,
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा, तुम्हारी लाज जाएगी,………

पकड़ लो हाथ भोलेनाथ नहीं तो डूब जाएंगे
धरी है पाप की गठरी, हमारे सर पे ये भारी,………

वजन पापो का है भारी, इसे कैसे उठाऐंगे,
पकड़ लो हाथ भोलेनाथ नहीं तो डूब जाएंगे………

फसी है भवँर में नैया, प्रभु अब डूब जाएगी,
खिवैया आप बन जाओ, तो बेड़ा पार हो जाये,………

पकड़ लो हाथ भोलेनाथ नहीं तो डूब जाएंगे
तुम्हारे ही भरोसे पर, जमाना छोड़ बैठे है,………

जमाने की तरफ देखो, इसे कैसे निभाएंगे,
पकड़ लो हाथ भोलेनाथ नहीं तो डूब जाएंगे………

दर्दे दिल की कहे किससे, सहारा ना कोई देगा,
सुनोगे आप ही मोहन, और किसको सुनाऐंगे,………

पकड़ लो हाथ भोलेनाथ नहीं तो डूब जाएंगे
पकड़ लो हाथ भोलेनाथ नहीं तो डूब जाएंगे,………

हमारा कुछ ना बिगड़ेगा, तुम्हारी लाज जाएगी,
पकड़ लो हाथ भोलेनाथ नहीं तो डूब जाएंगे………

7. डमरू वाले आजा तेरी याद सताए प्रदीप मिश्रा का भजन

डमरू वाले आजा, तेरी याद सताए” नामक भजन एक एल्बम का हिस्सा है, जिसका नाम “डमरू वाले आजा, तेरी याद सताए” है। इस भजन के गायक प्रदीप मिश्रा जी है।

AlbumDamaru Wale Aaja Teri Yaad Sataye
SongDamaru Wale Aaja Teri Yaad Sataye
SingerPradeep Mishra ji

Damaru Wale Aaja Teri Yaad Sataye – Video

Credit : Satsang Duniya

डमरू वाले आजा तेरी याद सताए भजन लिरिक्स

डमरू वाले आजा तेरी याद सताए,
मेरा ये भरोसा कही टूट न जाए

छुपा कहा ओ आजा भोलेनाथ
डमरू वाले आजा तेरी याद सताए

मन ये पुकारे दिल के सहारे
नैना हमारे तेरा रस्ता निहारे

हर पल विचारे छुपा कहाँ हो भोलेबाबा
डमरू वाले आजा तेरी याद सताए

मेरा ये भरोसा कही टूट न जाए
दिल कि ये धड़कन गीत तेरे गाये

रोती है अखियाँ नीर बहाए
कैसे समझाये कहाँ हो भोलेबाबा

डमरू वाले आजा तेरी याद सताए
मेरा ये भरोसा कही टूट न जाए

8. दिल तुझको दिया हैं ओ भोलेनाथ

दिल तुझको दिया हैं, भोलेनाथ” नामक भजन एक एल्बम का हिस्सा है।

AlbumDil Tujhko Diya Oh Bholenath
SongDil Tujhko Diya Oh Bholenath
SingerPradeep Mishra ji

Dil Tujhko Diya Oh Bholenath – Video

Credit : Pandit Pradeep Ji Mishra Sehore Wale

दिल तुझको दिया हैं ओ भोलेनाथ भजन लिरिक्स

तूने ऐसा डमरू बजाया
तूने ऐसा डमरू बजाया

मेरा मन हर लिया ओ भोलेनाथ

दिल तुझको दिया ओ भोलेनाथ
दिल तुझको दिया ओ भोलेनाथ

तेरे चरणों में ध्यान लगाया
तेरे चरणों में ध्यान लगाया

मुझे अपना लिया ओ भोलेनाथ
मुझे अपना लिया ओ भोलेनाथ

दिल तुझको दिया ओ भोलेनाथ
अरे ओ भोलेनाथ मेरे भोलेनाथ

दिल तुझको दिया ओ भोलेनाथ
ये क्या कर दिया ओ भोलेनाथ

मैं तो बैठी थी गंगा किनारे
मै तो बैठी थी गंगा किनारे

आके दर्शन दिया ओ भोलेनाथ

दिल तुझको दिया ओ भोलेनाथ
दिल तुझको दिया ओ भोलेनाथ

अरे ओ भोलेनाथ मेरे भोलेनाथ

9. कब से खड़े है झोली पसार, क्यों ना सुने तू मेरी पुकार

कब से खड़े हैं झोली पसार, क्यों ना सुने तू मेरी पुकार” यह भजन “कब से खड़े हैं झोली पसार” नामक एक एल्बम का हिस्सा है, जिसे प्रदीप मिश्रा जी ने गाया है।

Albumkab se khade hai jholi pasar
Songkab se khade hai jholi pasar
SingerPradeep Mishra ji

kab se khade hai jholi pasar – Video

Credit : Satsang Duniya

कब से खड़े है झोली पसार भजन लिरिक्स

कब से खड़े है झोली पसार,
क्यों ना सुने तु मेरी पुकार,

तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा
जग रखवाला है, मेरे भोले बाबा,

देख लो लगी है,
आज मंदिर में ये भीड़ भारी,
दर्शनों के खातिर,

आये है लाखों नर और नारी,

आजा हे त्रिपुरारी,
दीनों ने पुकारा है, मेरे भोले बाबा
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।

ज़िन्दगी से हारे,
हम ज़माने का हम लेके आये,
हाय रे इस जहाँ में,

लोग अपने हुए है पराये,
तेरे सिवा, दुनिया में,

कोई न हमारा है, मेरे भोले बाबा
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।

रास्ता न सूझे,
कहाँ जाएं मुसीबत के मारे
आशरा है तेरा,

दूर कर सारे संकट हमारे
सुनते हैं,

तूने ही लाखो को उबारा है, मेरे भोले बाबा
तेरा ही सहारा है, मेरे भोले बाबा।

10. भोले तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है

भोले तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है” एक गीत है जो उपासना मेहता द्वारा गाया गया है। इस गीत का संगीत बिन्नी नारंग ने दिया है और इसे “उपासना मेहता भजन” लेबल से रिलीज किया गया है।

AlbumBhole Tere Bhakton Ko Tera Hi Sahara Hai
SongBhole Tere Bhakton Ko Tera Hi Sahara Hai
SingerUpasana Mehta
MusicBinny Narang
LabelUpasana Mehta Bhajan

Bhole Tere Bhakton Ko Tera Hi Sahara Hai – Video

Credit : Upasana Mehta Bhajan

भोले तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है भजन लिरिक्स

भोले तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है,
बाबा तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है।।

आशा निराशा ने,
घेरा परेशान हूँ,
कैसे बचूं इनसे,
आख़िर मैं इंसान हूँ,

तेरी दया के बिना ओ बाबा,
तेरी दया के बिना,
अपना ना गुज़ारा है,
बाबा तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है।।

मालिक तेरे जग का,
अंदाज़ निराला है,
भक्तो को पीना पड़ा,
यहाँ ज़हर का प्याला है,

पर वो कभी ना डरे ओ बाबा,
पर वो कभी ना डरे,
जिन्हे साथ तुम्हारा है,
बाबा तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है।।

किसको कहे अपना,
अपने भी बेगाने है,
फुर्सत नहीं इनको,
मतलब के दीवाने है,

प्रेमी अपने मिला ओ बाबा,
प्रेमी अपने मिला,
जो तुझको दुलारा है,

बाबा तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है।।

मीत बनो मेरे,
हमें तेरी जरुरत है,
अपनों के खातिर सुना,
तुम्हे फुर्सत ही फुर्सत है,

‘नंदू’ तेरे खातिर ओ बाबा,
‘नंदू’ तेरे खातिर,
किया सबसे किनारा है,

बाबा तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है।।

भोले तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है,
बाबा तेरे भक्तों को,
तेरा ही सहारा है।।

Read Also- यह भी जानें

Next articleMargashirsha Amavasya 2023: जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
नमस्कार, मेरा नाम Krishna है, और मैं जयपुर, राजस्थान से हूँ। मैं B.A. की डिग्री है और मेरा शौक है धार्मिक गानों और पूजा-पाठ से जुड़े पोस्ट लिखने का। वेबसाइट पर चालीसा, भजन, आरती, व्रत, त्योहार, जयंती, और उत्स से जुड़े पोस्ट करते हैं। मेरा उद्देश्य धार्मिक ज्ञान को Shared करना और भगवान की भक्ति में लोगों की मदद करना है। धार्मिक संगीत और पूजा मेरे लिए खुशी और शांति का स्रोत हैं। और हमारे Social Media Platform पर हमसे जुड़ सकते हैं। धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here