20 october navratri Sixth day, navratri chatha din puja vidhi, navratri shashti vrat puja vidhi, navratri chatha din bhog, navratri chatha din puja vidhi, navratri chatha din mantra, navratri chatha din katha, navratri chatha din upay, navratri shashti vrat rang, navratri shashti vrat bhog, navratri shashti vrat mantra.

Whatsapp Group
Whatsapp Channel
Telegram channel

आज हम बात करेंगे नवरात्रि के छठे दिन शुक्रवार के अद्भुत योग में स्वास्तिक से किए जाने वाले कुछ चमत्कारिक उपायों के बारे में.

Pic of Maa Katyayini

नवरात्रि छठा दिन (Shardiya Navratri 2023 Day 6)

Mata Katyayani : नवरात्रि का हर दिन माँ को प्रसन्न करने के लिए खास होता है इन 9 दिनों में माँ का हर रूप भक्तो पर अपार कृपा बरसाता है. शास्त्रों और वास्तु के अनुसार माँ की भक्ति के इस पर्व के हर दिन हमें कुछ न कुछ उपाय करने चाहिए जिससे हमारी मनोकामनाएं माँ परी करे और अपना आशीर्वाद सदा सर्वदा हम सभी पर बनाये रखे. नवरात्रो में किये ये छोटे- छोटे उपाय हमारे जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आ सकते है. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको नवरात्री के छठे दिन माँ कात्यायनी की पूजा में किये जाने वाले कुछ चमत्कारिक उपाय बता रहे है।

नवरात्री षष्टी तिथि

20 अक्टूबर दिन शुक्रवार को नवरात्रि की षष्टी तिथि हैं इस दिन कल्पारम्भ के साथ ही सरस्वती पूजा की जाती है 20 अक्टूबर के दिन शुक्रवार है जो माँ लक्ष्मी को समर्पित दिन है इन संयोगो में किये गए उपाय अवस्य ही फलीभूत होते है और धन-वैभव व सुख-समृद्धि प्रदान करते है.
नवरात्री के छठे दिन दिन प्रातःकाल स्नान के बाद देवी कात्यायनी की विधिवत पूजा करे और माता रानी को उनकी सभी प्रिय चीजे या देवी सर्वभूतेषु माँ कात्यायनी रूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॐ ह्रीं नमः ॥ का जाप कर अर्पित करे।

नवरात्रि उपाय

Mata Katyayani Upay : नवरात्रि की शाम प्रदोष काल में माँ लक्ष्मी के सामने घी का दीपक प्रज्वलित करे और फिर चाँदी का सिक्का, या फिर घर पर चाँदी की कोई भी चीज हो उसे गंगाजल से स्वच्छ कर ले और तिलक की थाली में रखे अब इसपर थोडी सी स्वच्छ हल्दी रखे और गाय के शुद्ध घी से इस हल्दी को घोल ले अब सबसे पहला स्वास्तिक घर के मुख्या द्वार के दोनों ओर बनाये स्वास्तिक बनाते समय नवग्रहों को नियंत्रित्र करने वाले मन्त्र ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे‘ का 11 बार जाप करे. तीसरा स्वास्तिक पजास्थल पर चौथा रसोईघर और अंतिम स्वास्तिक तिजोरी में बना दे इस उपाय से आपके सभी दुःख दूर होने लगेंगे।

नवरात्रि के धनलाभ उपाय

Mata Katyayani Upay 2 : अगर आप धनलाभ चाहते है तो नवरात्री के छठे दिन एक नारियल के साथ एक लाल या पीला पुष्प ले और माँ को अर्पित करे. नवमी तिथि की शाम को माँ को चढ़ाये इन फूलों को नदी में प्रवाहित कर दें और नारियल पर लाल कपड़ा लपेटकर तिजोरी या जो भी आपका धनस्थान हो वहां रख दे माँ के आशीर्वाद से जल्द ही घर में धन-धान्य की .वृदिध होने लगेगी।

माँ कात्यायनी की पजा से शीघ्र विवाह के योग बनते है यदि विवाह में बाधा आ रही है, तो मां कात्यायनी की विधिवत पूजा-अर्चना का माता के मंदिर में श्रृंगार और पूजन से संबंधित चीजों का दान करें।

Read Also- यह भी जानें

Next articleMargashirsha Amavasya 2023: जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
नमस्कार, मेरा नाम Krishna है, और मैं जयपुर, राजस्थान से हूँ। मैं B.A. की डिग्री है और मेरा शौक है धार्मिक गानों और पूजा-पाठ से जुड़े पोस्ट लिखने का। वेबसाइट पर चालीसा, भजन, आरती, व्रत, त्योहार, जयंती, और उत्स से जुड़े पोस्ट करते हैं। मेरा उद्देश्य धार्मिक ज्ञान को Shared करना और भगवान की भक्ति में लोगों की मदद करना है। धार्मिक संगीत और पूजा मेरे लिए खुशी और शांति का स्रोत हैं। और हमारे Social Media Platform पर हमसे जुड़ सकते हैं। धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here